TVS रेड्डी का एम्बुलेंस जैसे महत्वपूर्ण योजना का उतर प्रदेश में बना वर्षों से कब्जा
TVS रेड्डी का एम्बुलेंस जैसे महत्वपूर्ण योजना का उतर प्रदेश में बना वर्षों से कब्जा एम्बुलेंस कर्मचारियों से करवाते हैं प्रेसर देकर फर्जी केश एम्बुलेंस कर्मचारियों का कर रहा जमकर शोषण एम्बुलेंस में हो रहा फर्जी बाड़ा आखिर कब होगा बंद
अमित गुप्ता कालपी जालौन कालपी/जालौन एम्बुलेंस सेवा मानव जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है आज हम विस्तार से आपको पूरी जानकारी देते हैं ये योजना उत्तर प्रदेश में तत्कालीन सपा सरकार ने हरी झंडी दिखाकर शुरू की थी जिससे मानव जीवन को बहुत फायदा हो रहा था लेकिन जिस योजना के तहत ये योजना की शुरुआत की गई थी आज वो पूरी तरह ध्वस्त नजर आ रही है इस योजना की 2012 में शुरूआत की थी लेकिन आज ये सेवा बुरी तरह ध्वस्त हो चुकी है जिसको लेकर कुछ समय पहले कुछ एम्बुलेंस कर्मचारियों ने आंदोलन भी किया था जिसमें GVK emri ने सरकार को ग़लत रिपोर्ट देकर लगभग 10 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था आपको बताते चलें उस आंदोलन में कर्मचारियों ने कुछ मुद्दे गल उठाए थे जिसका फायदा GVK emri ने उठाया जिससे सरकार का कर्मचारियों को कोई भी सहयोग नहीं मिला जिससे 10 हजार कर्मचारियों को कम्पनी ने बाहर निकाल दिया आज वही कंपनी अपने अधिकारियों और कर्मचारियों का जमकर शोषण कर रही है जिससे एम्बुलेंस सुविधा जन-जन तक सही तरीके से नहीं मिल पा रही है सभी गाड़ियों से लगभग 20 से 10 केस फर्जी करवाये जा रहे हैं ताज्जुब की बात तो ये है समय समय पर सरकार स्वास्थ्य विभाग से वैरिफिकेशन भी करवाती है लेकिन वो भी सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जाती है इससे मालूम चलता है कंपनी का सरकार पर कितना दबदबा है फर्जी कैसों का भी बैरिफिकेशन भी कागजों में कर भेज दिया जाता है क्या स्वास्थ्य विभाग को GVK emri जो अब GREEN HEALTH SERVICE के नाम पर चल रही है वो स्वास्थ्य विभाग को भी कुछ देती है जो स्वस्थ्य विभाग फर्जी बैरिफिकेशन कर रहे हैं आपको बताते चलें TVS रेड्डी हैदराबाद का रहने वाला हैं जो इस संस्थान को संचालित कर रहे हैं TVS रेड्डी जमकर अपने अधिकारियों व कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश सरकार इस पर चुप्पी साधे बैठी है आखिर क्यों सरकार फर्जी बैरिफिकेशन और फर्जी बाड़े को नहीं रोक पा रही है भाजपा सरकार में जहां गुंडे माफियाओं में दहशत का माहौल रहता है जहां पर सदियों बाद आज राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण चल रहा है लगता है राम राज्य आ गया हो लेकिन आज उसी प्रदेश में एम्बुलेंस कर्मचारियों का जमकर शोषण हो रहा है और जमकर फर्जी बाड़ा चल रहा है जिससे एम्बुलेंस सेवा मानव जीवन से कोसों दूर है आपको बताते चलें आज जिस प्रकार एम्बुलेंस सुवह होते हैं नेशनल हाईवे पर फर्जी केश डालकर फर्राटा भरने लगतीं हैं ये उत्तर प्रदेश सरकार के लिए चिंताजनक विषय है
What's Your Reaction?