*लखनऊ* ::- यूपी समेत उत्तर भारत में मौसम लगातार अपना मिजाज बदल रहा है। ऐसे में आज यूपी के कई इलाकों में सुबह-सुबह ठंडी हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई। वहीं, कानपुर की बात करें तो बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इससे अब जिले में ठंड और गलन के बढ़ने की संभावना है।
*मौसम विभाग का ताजा अपडेट*
मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटे प्रदेश के 10 जिलों में घने से घना कोहरा देखने को मिलेगा। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि राज्य के 49 जिलों में मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा और यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अगर बारिश की बात करें तो 11 जनवरी तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। आज यानी 3 जनवरी को चंदौली, वाराणसी और प्रयागराज में झमाझम बारिश हुई है।
*इन जिलों में जारी है कोल्ड डे*
मौसम विभाग ने यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच और आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कोल्ड डे घोषित किया गया है।
*इन जिलों में येलो अलर्ट जारी*
वहीं, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बदायूं, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, फैजाबाद, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिल सकता है।‼️