स्वच्छता पर्यावरण अभियान के तहत सम्राट कॉलोनी जन-कल्याण महासमिति ने नगर निगम के साथ मिलकर तीन कचरा घर स्थलों को किया खत्म.............

Sep 30, 2024 - 13:41
 0  8
स्वच्छता पर्यावरण अभियान के तहत सम्राट कॉलोनी जन-कल्याण महासमिति ने नगर निगम के साथ मिलकर तीन कचरा घर स्थलों को किया खत्म.............
*स्नेहलता रायपुरिया, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत* मध्यप्रदेश(भोपाल) l स्वच्छता पर्यावरण अभियान के तहत सम्राट कॉलोनी जन कल्याण महासमिति ने नगर निगम के साथ मिलकर तीन कचरा घर स्थलों को खत्म किया l जिस जगह पहले कचरा गिरता था अब वहां पर गमले रखे हुए हैं, दूसरे स्थान पर फुलकी के ठेले लगे हुए हैं, तीसरे स्थान पर बच्चे खूब दौड़ रहे और खेल रहे हैं l इन कचरा घर खत्म करवाने में नगर निगम सम्राट पार्कसमिति के साथ-साथ बच्चों की स्वच्छता ब्रिगेड का भी योगदान रहा l आज के कार्यक्रम में जॉन 11 वार्ड क्रमांक 71 के स्वास्थ्य अधिकारी तोमर साहब का विशेष योगदान रहा l इस क्षेत्र में रहने के कारण उनका समिति ने सम्मान किया l वहीं दूसरी और वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी सद सिद्दीकी साहब का भी समिति ने इस अवसर पर सम्मान किया l डॉक्टर मह वश र्फातिमा चिकित्सा अधिकारी का सम्मान किया गया l आज के कार्यक्रम में विशेष तौर पर समिति के अध्यक्ष अजीज मोहम्मद खान, उमा चंद, रामशंकर रायपुरिया, अजीम खान, एसएम खान मुनव्वर, अशोक जैन, सोहेल भाई, एसपी सक्सेना, विक्की महावर, दिलीप शर्मा, लतेश एवं सम्राट पार्क की स्वच्छता ब्रिगेड और बच्चों ने स्वच्छता का संदेश दिया l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow