भोपाल में प्रदेश की पहली माइक्रोबायोलॉजी लैब अप्रैल तक होगी शुरू...... " दूध-पानी, फल-सब्जी में बैक्टीरिआ और फंगस तक की जांच हो सकेगी"...........

Jan 4, 2024 - 13:39
 0  22
भोपाल में प्रदेश की पहली माइक्रोबायोलॉजी लैब अप्रैल तक होगी शुरू...... " दूध-पानी, फल-सब्जी में बैक्टीरिआ और फंगस तक की जांच हो सकेगी"...........
मध्य प्रदेश: भोपाल ! अब प्रदेश में ही दूध, पानी, दही, मीट, पनीर, फल-सब्जियों तथा खराब खाद्य पदार्थों में वायरस, बैक्टीरिआ और फंगस की जांच हो सकेगी l भोपाल में प्रदेश की पहली और देश की 35 वी माइक्रो - बायोलॉजी लैब बनेगी l फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने इसके लिए खाद्य औषधि प्रशासन मध्य प्रदेश को 7 करोड़ रुपया भी दे दिए l करीब 30% काम पूरा हो चूका है और दो पदों पर भर्ती भी हो चुकी है l इसके अप्रैल में शुरू होने की सम्भावना है l यह प्रदेश की पहली सरकारी माइक्रोबायोलॉजी लैब होगी l 3 करोड़ रुपए की लागत से भोपाल के ईदगाह हिल्स में प्रदेश की पहली माइक्रोबायोलॉजी लैब बनी थी l तत्कालीन विभागीय मंत्री तुलसी सिलावट ने 10 फरवरी 2020 को लैब का उद्घाटन किया था l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow