कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने रैली निकालकर मनाया स्थापना दिवस
कपकोट । कपकोट के भराड़ी बाजार में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी का स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया। कार्यकर्ताओ ने रैली निकालकर स्थापना दिवस मनाया। साथ ही पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी जी द्वारा 4 कमरों व एक मीटिंग हॉल का भवन कार्यालय के रूप में कांग्रेस पार्टी को भेंट किया गया जिसका आज पूजा अर्चना कर वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रिबन काट कर उद्घाटन किया गया,जिसमें वयोवृद्ध 97 वर्षिय मां सिंह बिष्ट जी,96 वर्षीय चंचल सिंह बिष्ट, राम सिंह कपकोटी जी,श्री भवान सिंह कोरंगा जी सहित कई वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता के साथ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भगवत सिंह डसीला,पूर्व विधायक ललित फ़र्श्वान,महिला अध्यक्ष गोपा धपोला, वन्दना ऐठानी,सुरेश खेतवाल निवर्तमान नगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, लोकमणि पाठक, सुनील भंडारी सहित सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।
What's Your Reaction?