मैनपुरी। मैनपुरी के कस्बा भोगांव ,जानकारी पर फरुखाबाद से आए सेल्स टैक्स अधिकारी ने पुलिस को दी जानकारी।पुलिस ने डी बी आर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घर खुला पाकर पड़ोस में रहने वाले सगे चाचा को हुए जानकारी।
नगर के मोहल्ला चौधरी में अज्ञात चोरों ने सेल्स टैक्स अधिकारी राजेश कुमार राजवंश पुत्र मसीह चरन के घर के मुख्य दरवाजे के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।चोरी दिन में की गई है या रात में इस बात की जानकारी किसी पास पड़ोसी को भी नहीं हो सकी। कहा जा रहा है कि चोरों ने घर में घुसने के बाद कमरों के ताले तोड़कर सबसे पहले उस कमरे के ताले तोड़कर सबसे पहले सी सी टी वी के कैमरों के तार काट दिए और फिर बड़े ही इत्मीनान से उस कमरे के ताले तोड़े जिस कमरे में सेल्स टैक्स अधिकारी उनकी बहिन व अन्य परिजनों के गहने रक्खे हुए थे। चोरों ने कमरे में रक्खे एक बड़े बक्से एवम अलमारियों के भी ताले तोड़कर उनमें रक्खा सामान तीतर बितर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल की बारीकी से जांच की ओर कमरे में लोगों के आने जाना रोक दिया और कमरे में लगा हुआ दी वी आर को कब्जे में ले लिया।
घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरविंदर मिश्रा का कहना है कि डी वी आर को जांच के लिए भेजा गया है। चोरों ने पूरे घर में अन्य किसी भी सामान को छुआ भी नहीं है।लगता है चोरों को घर की पहले से जानकारी थी।घटना का खुलासा किया जाएगा।