साधु-संतों ने मांगी माघ मेले में अतिरिक्त जमीन

Dec 13, 2023 - 19:11
 0  17
साधु-संतों ने मांगी माघ मेले में अतिरिक्त जमीन

प्रयागराज । संगम नगरी प्रयागराज मे इस बार माघ मेले के लिए जमीन आवंटन 21 दिसंबर से होगा। जमीन आवंटन में कोई परेशानी न हो इसके लिए साधु-संतों की बैठक शुरू हो गई। श्रीरामानुज नगर प्रबंध समिति आचार्य बाड़ा के साधु-संतों ने मंगलवार को बैठक कर जरूरी प्रस्ताव पास किए। इस दौरान तय किया गया कि आचार्य बाड़ा को रेलवे पुल से तीन गाटा पूर्व जमीन दी जाए। इसके साथ ही आचार्य बाड़ा क्षेत्र में ओल्ड जीटी चौराहे पर प्रशासन का कार्यालय बनाया जा रहा है। दो साल से बन रहे इस कार्यालय के कारण समस्या हो रही है। संतों ने मेलाधिकारी को पत्र भेजकर इस जमीन को न देने की मांग उठाई है। बैठक की अध्यक्षता स्वामी घनश्यामाचार्य ने की। बैठक में कई धर्माचार्यों ने अपने अपने विचार रखे। कई साधु संतों ने मेला में लगने वाले शिविरों में सुरक्षा गार्ड देने की मांग की जिससे मेला में साधु संत भजन कीर्तन में रहते हैं और बिना सुरक्षा गार्ड के चोर उचक्के शिविरों में सामान उठाकर चंपत हो जाते हैं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow