बहन से लव मैरिज करने पर जीजा की हत्या, साले ने सरेआम चौराहे पर मारी गोली.........

Mar 16, 2024 - 07:48
 0  28
बहन से लव मैरिज करने पर जीजा की हत्या, साले ने सरेआम चौराहे पर मारी गोली.........
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में साले ने जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी l इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई l पुलिस का कहना है कि मृतक युवक ने आरोपी की बहन से अपनी मर्जी से शादी कर ली थी, जबकि लड़की का परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं था l इसी बात को लेकर आरोपी रंजिश रख रहा था l फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है l जानकारी के अनुसार, यह घटना बिजनौर में चांदपुर के गांव मीरापुर खादर की है l यहां मीरपुर खादर के रहने वाले लवी कुमार की बहन से बृजेश कुमार ने 9 महीने पहले लव मैरिज कर ली थी l जबकि लवी कुमार का परिवार इस शादी के लिए सहमत नहीं था l बृजेश कुमार दलित समाज से था l इस शादी के बाद से लवी कुमार अपने जीजा बृजेश से रंजिश रखने लगा था l शादी के बाद बृजेश पत्नी के साथ कुछ समय बाहर रहा, लेकिन पिछले 6 महीने से वह गांव में रहने लगा था l अचानक क्या विवाद हुआ और हत्या क्यों की गई, इसकी जांच की जा रही है..........

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow