सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को अनुरागी ने हरी झंडी

Dec 15, 2023 - 23:40
 0  52
सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को अनुरागी ने हरी झंडी
अनुराग श्रीवास्तव जालौन ।शासन के निर्देशानुसार सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा के तहत आमजनमानस में जागरूकता लाए जाने के उद्देश्य से जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी, जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक डा. ईराज राजा ने संयुक्त रूप से द्वितीय सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा के प्रचार वाहन, एनसीसी, स्काउट गाइड, विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा सडक़ सुरक्षा जागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में विभिन्न विद्यालयों के हजारों छात्र छात्राओं ने सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आमजनमानस को स्लोगन के माध्यम से यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया। जिलाधिकारी ने आमजनमानस से अपील की है कि यात्रा के दौरान यातायात नियमों का पालन करें। छोटी छोटी सावधानियां बरतने से हम स्वयं के साथ साथ दूसरों को भी सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, किसी भी प्रकार के स्टंट करने से बचें तथा यातायात संकेतांकों का स्वयं पालन करें, इसके साथ ही दूसरे लोगो को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक करें। वाहन चलाते समय नशीले पदार्थों का सेवन न करें, अपने व दूसरों के जीवन को सुरक्षित करें। सडक़ सुरक्षा जागरूकता रैली के आयोजन में माध्यमिक विद्यालय, स्वास्थ्य विभाग, महिला कल्याण विभाग, होमगार्ड स्वयं सेवक, एनसीसी, स्काउट गाइड एवं विभिन्न विक्रेता एजेंसी के दोपहिया वाहन चालक ने स्लोगन के साथ आमजनमानस को सडक़ सुरक्षा के प्रति उत्साह के साथ जगारूक किया गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर गिरजा शंकर त्रिपाठी, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सौरभ कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजेश कुमार वर्मा, सुरेश कुमार आदि सहित संबंधित मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow