नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,,
उरई जालौन : युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा कानपुर नगर और हमीरपुर जिले के प्रभारी के रूप में रिपुंजय उपाध्याय छोटू अमखेड़ा को नियुक्त करने का फैसला लिया गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक प्रभावी और मजबूत बनाने के उद्देश्य से दी गई है। रिपुंजय की यह नियुक्ति कांग्रेस पार्टी की आगामी रणनीतियों को सफल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
रिपुंजय का युवा कांग्रेस में एक विशेष स्थान रहा है और वे लंबे समय से संगठन से जुड़े हुए हैं। उनके कुशल नेतृत्व और संगठनात्मक कौशल की सराहना करते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी है।
बिदित हो रिपुंजय माधोगढ़ विधानसभा से तीन बार लगातार अध्यक्ष उसके उपरांत प्रदेश सचिव , प्रदेश महासचिव जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके है, एवं झाँसी, कानपुर देहात एवं महोबा प्रभारी के रूप में भी संगठन को मज़बूत करने का काम कर चुके है!
उन्होंने इस नई भूमिका को स्वीकार करते हुए कहा, "मुझे इस जिम्मेदारी पर गर्व है और मैं इसे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगा। हमारा उद्देश्य पार्टी की विचारधारा को हर युवा तक पहुंचाना और संगठन को और मजबूत बनाना है।"
कानपुर और हमीरपुर के युवाओं को पार्टी से जोड़ने की रणनीति पर काम करते हुए उनका लक्ष्य संगठन की गतिविधियों को बढ़ावा देना होगा। वे इस बात पर जोर दे रहे हैं कि स्थानीय स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए युवाओं को प्रेरित किया जाए और उन्हें नेतृत्व में आने के अधिक अवसर दिए जाएं।
कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है और रिपुंजय को एक सक्षम और ऊर्जावान नेता के रूप में देखते हुए उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया है। उनके साथियों और समर्थकों का मानना है कि उनके नेतृत्व में कानपुर और हमीरपुर में कांग्रेस का संगठन और भी मजबूत होगा और पार्टी को नई दिशा मिलेगी।
युवा कांग्रेस का यह कदम आगामी चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण है, जहां पार्टी को युवाओं के समर्थन की विशेष जरूरत है। ऐसे में रिपुंजय की भूमिका इन क्षेत्रों में पार्टी की जमीनी पकड़ को मजबूत करने में अहम होगी।