डीएम द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सौर ऊर्जा के अन्तर्गत जिले में निर्माणाधीन एवं उत्पादन कर रही सौर ऊर्जा परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*

Nov 28, 2024 - 18:27
 0  246
डीएम द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सौर ऊर्जा के अन्तर्गत जिले में निर्माणाधीन एवं उत्पादन कर रही सौर ऊर्जा परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*
*उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सौर ऊर्जा के अंतर्गत जनपद में निर्माणाधीन एवं उत्पादन कर रही सौर उर्जा परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक कर कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुढ़ा ,परासन-कालपी में उत्पादन शुरू हो चुका है बीएसयूएल की 1200 मे०वा० जालौन सोलर पार्क के निर्माण कार्य में प्रगति धीमी होने पर नारजगी जाहिर करते हुए कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। बीएसयूएल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि दिसम्बर माह में इसके टेन्डर की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, इसके बाद उन्होंने अन्य परियोजनाओं की समीक्षा की। परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा आर०के० पाण्डेय ने बताया की जनपद मे एसजेवीएन की 75 मे०वा० की दो परियोजनाएं गुढ़ा और परासन, अडानी की 50 मे०वा० की दो परियोजनाएं शाहजहांपुर एवं ओकासा, बीएसयूएल की 65 मे०वा० परियोजना परासन, पीएसपीएन की 20 मे०वा० सधारा, एज्योर पावर की 40 मे०वा० परियोजना डकोर एवं सुखबीर बनर्जी एग्रो लि० की 32 मे०वा० परियोजना कोंच से कुल 407 मे०वा० उर्जा उत्पादन से देश की उर्जा क्षमता मे योगदान दिया जा रहा है एवं इन उत्पादन एजेंसियों से उर्जा यूपीपीटीसीएल को भेजी जा रही है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निजी भूमि लीज/अधिग्रहण की कार्यवाही में कार्य में तेजी लाएं। परियोजनाओं के निर्माण एवं विकाश कार्य को तेजी से आगे बढ़ायें । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास,परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा आर०के० पाण्डेय आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow