अज्ञात परिस्थितियों के चलते महिला ने फाँसी, लगा कर की अपनी जीवन लीला समाप्त

Feb 7, 2024 - 15:49
 0  129
अज्ञात परिस्थितियों के चलते महिला ने फाँसी, लगा कर की अपनी जीवन लीला समाप्त
राकेश कुमार संपादक सत्येंद्रसिंह राजावत रामपुरा (जालौन) नगर में बीती रात मुहल्ला गाँधी नगर में अज्ञात कारणों के चलते विवाहित महिला ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नगर के वार्ड नं 5 मुहल्ला गाँधी नगर निवासी सतेंद्र यादव की पत्नी बीनू यादव 27 वर्ष ने सोमवार की रात 11 बजे के लगभग घर के कमरे में कुंडे से साड़ी से फंदा बनाकर फाँसी लगा ली। घर मे सिर्फ पति पत्नी रहते थे। सतेन्द्र ने जब घर के कमरे में अपनी पत्नी बीनू को फाँसी के फंदे से लटका देखा तो घबरा गया। जिसके बाद मुहल्लेवासियों को उक्त घटना की जानकारी हुई। सुबह स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक भीमसेन पौनिया मौके पर पहुँचकर मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेजा। मृतिका बीनू के मायके पक्ष के भाई आदि सूचना पाकर मौके पर आ गये। मृतका अपने पीछे साढ़े छे वर्ष के मासूम बालक अम्बुज को छोड़ गई हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar