भूत- प्रेत के चक्कर में महिला को पीटा, हुई मौत , दर्ज हुआ मुकदमा ।।

Jan 30, 2024 - 19:04
 0  148
भूत- प्रेत के चक्कर में महिला को पीटा, हुई मौत , दर्ज  हुआ मुकदमा ।।
नीतेश कुमार, रायबरेली। ऊंचाहार, रायबरेली जनपद में कोतवाली ऊंचाहार अंतर्गत इटौरा बुजुर्ग गांव में एक अंधविश्वास का मामला प्रकाश में आया है ।जहां पर भूत उतारने के नाम पर तांत्रिक ससुर ने अपने ही हाथों से बहू की पिटाई कर दी जिससे बहू की ईलाज के दौरान रविवार की रात मौत हो गई। आज़ भी लोग अंधविश्वास में जी रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला ऊंचाहार। इटौरा बुजुर्ग गांव में भूत उतारने के नाम पर तांत्रिक ससुर के हाथों पिटाई में घायल महिला की रविवार की रात उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने महिला के सास व ससुर के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है। जगतपुर के राय का पुरवा मजरे पारी निवासी अनिल कुमार का कहना है कि उसकी बहन सन्नो देवी का विवाह करीब आठ वर्ष पूर्व इटौरा बुजुर्ग निवासी रामू के साथ हुआ था। सन्नो का ससुर गोपी भूत-प्रेत उतारने जैसे अंधविश्वास के काम करता है। शादी के बाद से ही उसकी बहन पर भूत का साया बताकर आएदिन सास ससुर सन्नो को प्रताड़ित करते रहते थे।अनिल का आरोप है कि तीन दिन पूर्व गोपी ने भूत उतारने का बहाना बनाते हुए सन्नो की पिटाई कर दी, जिससे वह मरणासन्न अवस्था में पहुंच गई। घटना की सूचना मिलने पर वह अपनी बहन के ससुराल पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से उसे जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सन्नो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार की देर रात सन्नो की मौत हो गई। थाना प्रभारी ऊंचाहार आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि अनिल कुमार की तहरीर पर ससुर गोपी व सास रामकली के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow