शासन की मनसा अनुसार जलकर गृहकर और भवन कर की कम वसूली पर और कई बिंदुओं पर निर्देशित करते जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे

Jan 30, 2024 - 19:55
 0  15
शासन की मनसा अनुसार  जलकर गृहकर और  भवन कर की कम वसूली पर और कई बिंदुओं पर निर्देशित करते जिलाधिकारी   राजेश कुमार पांडे
राकेश कुमार उरई जालौन। शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशासी अधिकारी कार्यालय, जन्म मृत्यु पंजीकरण कक्ष,अभिलेखापाल आदि पटलों का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पालिका की किराए की दुकान के रजिस्टर का अवलोकन किया तथा पालिका के आमदनी के स्रोत की जानकारी ली। जलकर गृहकर और भवन कर की कम वसूली पर निर्देशित किया कि वसूली में तेजी लाई जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन से स्वकर प्रणाली के तहत पालिका की आय बढ़ाने के लिए सदन से अनुमोदन कर व्यवसायिकों पर निर्धारित कर लागू किया जाए। उन्होंने जीपीएफ पासबुक, सर्विस बुक, कैश बुक रजिस्टर, लॉग बुक आदि को देखा गया जिसमें अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई। लॉग बुक में न तो ड्राइवर के हस्ताक्षर और न तो सत्यापित अधिकारी द्वारा लॉग बुक को सत्यापित किया गया। जिस पर संबंधित प्रभारी अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के साथ प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र व संपत्ति के नामांकरण लंबित होने पर संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए नोटिस जारी कर सेवा समाप्ति के निर्देश दिए। 15वें वित, राज्य वित्त एवं अन्य मद से कार्य कराये जा रहे, जबकि कार्यदेश निर्गत करने के बाद भी ठेकेदार द्वारा उपलब्ध कराए गए अनुबंध पर अधिशाषी अधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष के हस्ताक्षर नहीं थे। जिलाधिकारी ने उक्त अनिमितता के फल स्वरुप अधिशाषी अधिकारी व सहायक पटल बाबू के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका में अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से रिक्त काशीराम आवासों को नियमानुसार पात्र लाभार्थियों को आवास आवंटित करें जिससे असहाय व्यक्तियों आवास मिल सके। इस नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव, उप जिलाधिकारी हेमन्त पटेल, अधिशाषी अधिकारी वेद प्रकाश आदि संबंधित अधिकारी मौजूद।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar