*स्नेहलता रायपुरिया, संपादक-सतेंद सिंह राजावत*
भोपाल (मध्य प्रदेश) - 25 दिसम्बर विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेश के सैकड़ों फार्मासिस्ट भोपाल में एकत्र होकर इस दिवस को समारोह के रुप में मनाया।
इस अवसर पर फार्मासिस्ट अपनी निःशुल्क सेवाएं सकारात्मक रूप से आम नागरिक को ब्यक्तिगत रूप से और अधिक समर्पित कर सके इसके लिए रीयल ड्रग एक्स्पर्ट के नाम से बनाया गया क्यूं आर कोड का अनावरण श्रीं संजय जैन अध्यक्ष राज्य फार्मेसी कौंसिल एवं श्री एस बी सिंह प्रांताध्यक्ष मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा किया गया।
राज्य फार्मासिस्ट प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक कमलेश सिंह ने बताया कि रियल ड्रग एक्स्पर्ट क्यूं आर कोड को मरीज / परीजन/ आम नागरिक द्वारा स्केन करने पर फार्मासिस्ट के प्रदर्शित मोबाइल नंबर से संपर्क कर चिकित्सक की पर्ची से चिकित्सालय से प्राप्त दवाई/क्रय की गई दवाई के बारे में पूरी जानकारी ( दवाई की प्रकृति, डोज,साईड इफेक्ट, आदि) ली जा सकेगी। उक्त क्यू आर कोड सरकारी अस्पतालों में चस्पा की जावेगी एवं बाद में आम नागरिक तक सहज पहुंच हो सके सार्वजनिक संस्थाओं/स्थानों पर उपलब्ध कराई जाएगी।
समारोह में फार्मासिस्ट की सेवाएं जनहित में और अधिक समर्पित रुप से विस्तारित हो सके, उनके कर्तव्यों व अधिकारो के प्रति भी जागरूकता पर विचार किया गया। इस अवसर पर दस हजार फार्मासिस्ट के पद सृजन हेतु शासन का ध्यानाकर्षण किया गया।
समारोह में मुख्य रूप से फार्मासिस्ट प्रतिनिधि कमलेश सिंह प्रांतीय संयोजक, एस पी इंगले ( इंदौर) , अजीज खान, सुनिल सिंह,आई पी मिश्रा रीवा, संजय सिंह परिहार,जय सिंह पटेल, आंकाक्षा शुक्ला, गणेश मेहरा,सर्वेश राजपूत,बी के त्रिपाठी, रविन्द्र सिंह,लवेश के साथ साथ सैकड़ों फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।