देहरादून: उत्तराखंड में आज से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। जिसके कारण मैदानी क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ने की संभावना है। कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी उम्मीद है, जिससे अब तक पड़ रही सूखी ठंड से निजात मिल सकेगी। उत्तराखंड में काफी समय से मौसम शुष्क बना हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिल रही है, जिससे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हुई है। सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।