लोकसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश में उपचुनाव की सुगबुगाहट* *!!.कांग्रेस के तीन विधायक कमलेश शाह अमरवाड़ा, निर्मला सप्रे बीना और रामनिवास रावत विजयपुर पहुंचे भाजपा की शरण में, पांच विधायक लोकसभा चुनाव में ठोक रहे ताल.!!*

May 17, 2024 - 12:24
 0  46
लोकसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश में उपचुनाव की सुगबुगाहट* *!!.कांग्रेस के तीन विधायक कमलेश शाह अमरवाड़ा, निर्मला सप्रे बीना और रामनिवास रावत विजयपुर पहुंचे भाजपा की शरण में, पांच विधायक लोकसभा चुनाव में ठोक रहे ताल.!!*
*नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार, भोपाल l लोकसभा के चार चरणों का चुनाव हो चुका है। अभी तीन चरणों के चुनाव होने वाले हैं। इस बीच, मध्य प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसकी वजह भी है कि कांग्रेस के तीन विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा है, जबकि पांच विधायक लोकसभा चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। राज्य में आगामी समय में तीन से आठ विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होना तय है। यह इसलिए संभव है, क्योंकि कांग्रेस के तीन विधायक छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से कमलेश शाह, सागर जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र से निर्मला सप्रे और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से रामनिवास रावत ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। *बुधनी से विधायक शिवराज सिंह चौहान* इस तरह आगामी समय में इन तीनों सीटों पर उपचुनाव होना तय है। इसके अलावा बीजेपी और कांग्रेस ने पांच विधायकों को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं, जहां चार चरणों में मतदान हो चुका है और चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे। पांच स्थानों पर वर्तमान विधायक चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी ने बुधनी से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने सतना से विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को सतना संसदीय क्षेत्र, डिंडोरी से विधायक ओमकार सिंह मरकाम को मंडला संसदीय क्षेत्र से, पुष्पराजगढ़ से विधायक फुन्देलाल मार्को को शहडोल से और तराना से विधायक महेश परमार को उज्जैन संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। *तीन विधायकों के पाला बदलने से उपचुनाव तय* इस तरह राज्य में तीन विधायकों के पाला बदलने से उपचुनाव तय है, तो वहीं जो पांच विधायक लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं उनकी जीत और हार के आधार पर अन्य स्थानों पर भी उपचुनाव संभाव है। इसी संभावना ने कई दावेदारों को अभी से उपचुनाव में उम्मीदवार बनने के लिए सक्रिय कर दिया है। बीजेपी और कांग्रेस के भीतर भी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। संभावना इस बात की जताई जा रही है कि बीजेपी उन तीन स्थानों से कांग्रेस से आए विधायकों को ही उम्मीदवार बनाएगी, तो वहीं कांग्रेस नए चेहरों पर दाव लगा सकती है। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दोनों ही दल नए सिरे से उम्मीदवार की तलाश में जुट जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow