छेड़छाड़ से परेशान छात्रा नहीं गई स्कूल, शोहदा जा पहुंचा घर; पीड़िता की मां पर किया जानलेवा हमला

Feb 8, 2024 - 08:30
 0  32
छेड़छाड़ से परेशान छात्रा नहीं गई स्कूल, शोहदा जा पहुंचा घर; पीड़िता की मां पर किया जानलेवा हमला
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में नाबालिग छात्रा के साछ छेड़खानी का मामला सामने आया है. खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव में शोहदे की छेड़खानी से परेशान नाबालिग छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया. ऐसे में उसको खोजते हुए शोहदा उसके घर तक पहुंच गया. नाबालिग छात्रा को अपने साथ ले जाने लगा. जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके ऊपर अपना पालतू कुत्ता काटने के लिए छोड़ दिया. साथ ही आरोपी ने छात्रा की मां के सिर पर लोहे की रॉड से मारकर घायल कर दिया. मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जानलेवा हमला, मारपीट व घर में घुसकर छेड़खानी की धाराओं में केस दर्ज किया है. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उसकी बेटी कक्षा 10 की छात्रा है. वह जब स्कूल जाती है तो रास्ते में रणवीर यादव नाम का युवक अपने साथियों के साथ उसके साथ छेड़खानी करता है. विरोध करने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देता है. छात्रा को खोजते हुए घर पहुंचा शोहदा परिजनों ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कहा कि हम लोगों ने कई बार उसके घर पर भी शिकायत की है. इसके बावजूद वह मानने को तैयार नहीं था. युवक की हरकतों से परेशान होकर बेटी ने स्कूल जाना बंद कर दिया. ऐसे में जब शोहदे को इसकी जानकारी हुई तो वह उसको ढूंढते हुए घर तक पहुंच गया.मां पर भी किया जानलेवा हमला बुधवार को जब वह घर पहुंचा तो उस समय बेटी अपनी मां के साथ नल के किनारे बर्तन धुल रही थी. वह जबरदस्ती उसको ले जाने लगा. विरोध करने पर आरोपी युवक गाली देते हुए उसके ऊपर अपना पालतू कुत्ता काटने के लिए छोड़ दिया. साथ ही अपने साथियों के साथ नाबालिग छात्रा की मां पर हमला कर दिया. इससे उसका सिर फट गया. इस पूरे मामले पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही आरोपित व उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow