कानपुर में पति-पत्नी ने किया सुसाइड:3 साल पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी फोरेंसिक और पुलिस टीम

Jun 6, 2024 - 21:53
 0  8
कानपुर में पति-पत्नी ने किया सुसाइड:3 साल पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी फोरेंसिक और पुलिस टीम
कानपुर में घर के अंदर पति-पत्नी ने सुसाइड कर लिया। दोनों के शव घर के अंदर पंखे से बने फंदे से लटकता मिला। घटना की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है। गुरुवार की सुबह सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची। मामला महाराजपुर के भदासा गांव का है।आत्महत्या की वजह जानने को परिजनों से पूछताछ भदासा गांव निवासी किसान महेश चंद्र यादव के दो बेटे है। मुकेश उर्फ रिंकू और अरविंद उर्फ टिंकू दोनों कि शादी हो चुकी है। परिजनों ने बताया कि अरविंद (32) की पत्नी अर्चना (25) के कहने के अनुसार उसके जेवर खो गए थे। उसी बात को लेकर बड़े भाई मुकेश कि जेवर में अरविंद की पत्नी हिस्सा मांग रही थी, जिस कारण आए दिन अक्सर विवाद होता था, बुधवार की रात भी इसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों छत पर लेट गए। मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस सुबह परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो पति-पत्नी का शव फांसी के फंदे से लटकते मिले, घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर महाराजपुर पुलिस ने पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को घटना की जानकारी दी। दंपती के एक तीन माह का बेटा भी है। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। तीन साल पहले हुई थी शादी अरविंद की शादी तीन साल पहले उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव निवासी अर्चना के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद दोनों में आपसी कलह होने लगी, आए दिन दोनों में झगड़े होते रहते थे, जिस कारण अरविंद शराब पीना शुरू कर दिया था। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण साफ हो सकेगा। परिवार के लोगों से पूछताछ करके आत्महत्या की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow