रतलाम के बाजना थाना क्षेत्र ; जंगल में अर्धनग्न हालत में मिला मजदूर का शव

Feb 8, 2024 - 11:25
 0  35
रतलाम के बाजना थाना क्षेत्र ; जंगल में अर्धनग्न हालत में मिला मजदूर का शव
मध्य प्रदेश ! रतलाम जिले के जंगल में युवक का अर्धनग्न हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव के हाथ-पैर बंधे थे और शरीर पर चोट के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर इसे यहां फेका गया है। मृतक राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ! रतलाम जिले के बाजना थाना प्रभारी मोहनसिंह मौर्य ने बताया कि मंगलवार शाम को सूचना मिली थी कि बाजना-कुंदनपुर मार्ग पर मांडलिया घाट क्षेत्र स्थित जंगल में शव पड़ा हुआ है। मौके पर जाकर देखा तो शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे। सर में चोट के निशान थे। जिससे खून भी निकला हुआ था। मौके पर एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल को बुलाया गया। एफएसएल टीम और पुलिस ने मौका मुआयना कर आसपास के क्षेत्र में जांच की और शव को बाजना सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बुधवार को मृतक क शवपरीक्षा कर शव परिजनों को सोप दिया गया है। शव की पहचान के लिए मृतक के फोटो को आसपास के थाना क्षेत्र में वॉट्सएप ग्रुप में प्रसारित किया गया। जिस पर मृतक की पहचान रमेश पिता रायचंद चारेल (33) निवासी उमरझोका जिला बांसवाड़ा राजस्थान के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि रमेश मजदूरी का काम करता था और मजदूरी के लिए इधर उधर घूमता रहता था। पिछले कई दिनों से रमेश घर नहीं आया था। बजाना थाना प्रभारी मौर्य ने बताया कि बुधवार सुबह मृतक रमेश का शवपरीक्षा किया गया।शवपरीक्षा रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया की शव दो तीन दिन पुराना है और प्राथमिक तौर पर हत्या करना सामने आया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर हत्या के एंगल पर जांच कर रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow