अग्नि सुरक्षा को अपने दैनिक कार्यों में शामिल करना सुनिशचित करे, राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान दे.......

Apr 18, 2024 - 18:10
Apr 19, 2024 - 07:38
 0  37
अग्नि सुरक्षा को अपने दैनिक कार्यों में शामिल करना सुनिशचित करे, राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान दे.......

 कानपुर l जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा एमकेयू लिमिटेड श्याम नगर, और रूमा युनिट में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत अग्नि सुरक्षा प्रबंधन विषय पर एक प्रशिक्षण व मॉक ड्रिल आयोजित की गई शिविर का शुभारम्भ डारेक्टर सुमित खंडेलवाल ने किया प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन ने दिया। लखन शुक्ला ने बताया ड्रिल के दौरान काल्पनिक फायर का वास्तविक फायर फाइटिंग किया गया। जिसमे कम्पनी की फायर सेफ्टी टीम रेस्कू टीम प्राथमिक उपचार टीम व साइड सेफ्टी टीम ने अपना प्रदर्शन किया लखन शुक्ल ने बताया कि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग मॉक ड्रिल के माध्यम से करते रहना चाहिए जिससे उपकरणों की क्रियाशीलता पता चलती है लखन शुक्ल ने बताया किसी घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है। शुक्ल ने बताया आग ऑक्सीजन ईंधन तथा उचित ताप के मिलने पर ही लगती है। इन तीन तत्व में किसी एक को कम या हटा दे तो आग पर काबू पाया जा सकता है साफ सफाई का सुरक्षा से गहरा सम्बन्ध है जितनी बेहतर सफाई होगी हम उतना सुरक्षित होंगे आग को बुझाने की दृस्टि से 5 भागो में बाटा गया है ए- लकड़ी कोयला कागज यानि ठोस पदार्थो की आग बी- तरल पदार्थो की आग सी -गैस की आग डी-,धातुओ की आग ई- बिजली की आग के बारे में बताते हुए फायर सिलेंडर के उपयोग की विधि का भी डैमो दिया साथ ही घायल अवस्था में पट्टी बांधने से खून बहने पर रोकने के तरीके बताए, सीपीआर और घायलों के ट्रांसपोर्टेशन का भी डेमो दिया इस अवसर पर सुमित खंडेलवाल, शोभित खंडेलवाल, आलोक तिवारी, वीके सिंह, अशोक पांडे प्लांट के कर्मचारी सुरक्षा कर्मी आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow