फुजैल के प्यार में मुंबई से मुरादाबाद आई हर्षदा, निकाह के बाद बनी जीनत फातिमा....... कैसे कोमा में पहुंच गई.....

Apr 25, 2024 - 09:48
 0  73
फुजैल के प्यार में मुंबई से मुरादाबाद आई हर्षदा, निकाह के बाद बनी जीनत फातिमा....... कैसे कोमा में पहुंच गई.....
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रहने वाले फुजैल नाम के युवक की पबजी (PUBG) के जरिए मुंबई की हर्षदा से दोस्ती हो गई l जिसके बाद फुजैल हर्षदा को अपने शहर ले आया l फिर यहां दोनों ने मार्च 2022 में निकाह कर लिया और हर्षदा जीनत फातिमा बन गई l लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई l हर्षदा ने अपनी मां को बताया कि उसके साथ मारपीट की जा रही है l यहां तक तो मामला फिर भी कंट्रोल में था, लेकिन बीते 17 अप्रैल को हर्षदा के बारे में ऐसी खबर आई कि परिवार में कोहराम मच गया l हर्षदा की मां के मुताबिक, उनकी बेटी के पति फुजैल ने फोन कर उन्हें बताया कि हर्षदा ने फांसी के फंदे से लटकर आत्महत्या की कोशिश की है l उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है l हर्षदा की मां ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की तो फुजैल और उसके पिता पर एक्शन लिया गया l दोनों पर आईपीसी की धारा 323, 504, 306 और 511 के तहत केस दर्ज हुआ है l वहीं, हर्षदा अभी वेंटीलेटर पर है l हालत नाजुक बनी हुई है l ठीक होने पर उसका बयान लिया जाएगा और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow