पति की हत्या करने वाली पत्नी अपने आशिक के साथ गिरफ्तार

Jan 2, 2024 - 14:32
 0  51
पति की हत्या करने वाली पत्नी अपने आशिक के साथ गिरफ्तार
शामली। आज के दौर में रिश्तों की प्रतिबद्धता एवं गरिमा लगभग समाप्त होती जा रही है आए दिन रिश्तों में धोखा देना और हत्या जैसे अपराधों की संख्या लगातार बढ़ती दिखाई दे रही है । ऐसी ही एक घटना जिला शामली के थाना थानाभवन की आई है जहां इश्क के नशे में चूर पत्नी ने ही अपने आशिक के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। आपको बता दें कि थानाभवन थाने के उमरपुर से नागल जाने वाली रोड पर राजवाय में एक शव मिला है जिसकी शिनाख्त जलालाबाद निवासी इस्तिखार उर्फ भूरे के रूप में हुई है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तब पाया कि मृतक की हत्या उसकी पत्नी ज़किया ने अपने आशिक अबरार तथा उसके साथियों सहित मिलकर की थी। जानकारी के अनुसार जकिया की लगभग ढाई वर्ष पहले सहारनपुर के ननौता निवासी अबरार से मुलाकात हुई इसके बाद दोनों के संबंध प्रकार होते चले गए और उन्होंने प्यार की सभी हदें पार कर ली इस्तिखार को इसकी भनक लगते ही उसने इसका विरोध शुरू किया तब जाकिया ने अपने आशिक अबरार के साथ मिलकर इस प्रकार की हत्या की योजना बनाई और किसी बहाने से उसको ननौता ले गई जहां अबरार उसके दो भाई ओवेश,शोएब तथा अन्य दो साथियों भूरा उर्फ अक्षय और सुधीर ने मिलकर इस्तिखार की हत्या कर दी पुलिस ने सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar