उत्तर प्रदेश::--
एक लाख के इनामी गोरखपुर के गैंगेस्टर विनोद उपाध्याय को उत्तर प्रदेश STF ने सुल्तानपुर में मार गिराया, उसके खिलाफ 35 मुक़दमे दर्ज थे l
वह लंबे समय से फरार था l मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर STF की टीम ने घेराबंदी की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्यवाही में उसे गोली लग गई l STF उसे अस्पताल ले गए जहाँ इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई l विनोद उपाध्याय को अपराध की दुनिया में एक शार्प शूटर और संगठित गिरोह बनाकर वारदातों को अंजाम देने वाले माफिया के तौर पर जाना जाता था l
उसने बसपा ज्वाइन कर चुनावी सियासत में भी दॉव आजमाने की कोशिश की थी, 2007 में वह गोरखपुर की एक सीट से विधायक का चुनाव भी लड़ चुका था l