पत्नी को हुआ प्यार, अपने प्रेमी से करती थी घंटों तक बात..........,फिर पति ने जो किया उसे देख सब रह गए हैरान

Feb 21, 2024 - 16:30
 0  74
पत्नी को हुआ प्यार, अपने प्रेमी से करती थी घंटों तक बात..........,फिर पति ने जो किया उसे देख सब रह गए हैरान
मध्य प्रदेश ! ग्वालियर ! यहां एक पति ने पत्नी की दर्दनाक हत्या कर दी ! पति को उसके चरित्र पर शक था ! उसने उसे मोबाइल पर बात करते देखा तो बौखला गया ! उसने आव देखा न ताव पत्नी को डंडे और चाकू गोद-गोदकर मार डाला ! इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई ! पुलिस ने महिला का शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ! पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है ! पुलिस ने बताया कि 20 फरवरी की रात किसी ने फोन पर सूचना दी कि जलालपुर में एक महिला की हत्या हो गई है ! सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच की,यहां पता चला कि मृतका का नाम मीना कुशवाह है ! उसके पति बलबीर कुशवाह ने उसकी हत्या कर दी है ! पुलिस ने मौके पर मौजूद बच्चों और परिजनों के बयान लिए ! इनके बयानों के बाद पुलिस ने पड़ोसियों से भी पूछताछ की ! पुलिस ने बताया कि बलवीर कुशवाह को पत्नी मीना कुशवाह पर शक था ! उसे लगता था कि पत्नी के रवि जाटव नाम के युवक के साथ अवैध संबंध हैं ! क्योंकि, मीना और रवि घंटों मोबाइल पर बात किया करते थे ! यह बात बलवीर को अच्छी नहीं लगती थी ! वह उसे समझाता भी था कि हमारे बच्चे हो चुके हैं !इसलिए यह सब अच्छा नहीं लगता ! लेकिन, उसकी बात सुनने को पत्नी तैयार नहीं थी ! इस बार पर दोनों का रोज झगड़ा होता थl ! यह झगड़ा कई बार हाथापायी में बदल जाता था ! 20 फरवरी की रात करीब सवा आठ बजे बलवीर ने देखा कि मीना कामकाज छोड़कर कहीं चली गई है ! उसने देखा कि मीना फिर मोबाइल पर बात कर रही है ! इसके बाद उसका पारा चढ़ गया ! दोनों के बीच फिर झगड़ा होने लगा ! इस झगड़े के बीच बलवीर ने आपा खो दिया ! उसने मीना पर चाकू और डंडे से हमला कर दिया ! मीना छोड़ने की मिन्नते करती रही, लेकिन वह नहीं रुका ! उसके बाद बलवीर ने अपनी पत्नी के गले में बंधे हुए धागे से उसका गला भी घोंटा ! पत्नी की मौत का यकीन होते ही उसने एक बच्चे को उठाया और भाग गया, उसने दो बच्चों को घर पर ही छोड़ दिया !!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow