मध्य प्रदेश ! ग्वालियर ! यहां एक पति ने पत्नी की दर्दनाक हत्या कर दी ! पति को उसके चरित्र पर शक था ! उसने उसे मोबाइल पर बात करते देखा तो बौखला गया ! उसने आव देखा न ताव पत्नी को डंडे और चाकू गोद-गोदकर मार डाला ! इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई ! पुलिस ने महिला का शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ! पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है ! पुलिस ने बताया कि 20 फरवरी की रात किसी ने फोन पर सूचना दी कि जलालपुर में एक महिला की हत्या हो गई है !
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच की,यहां पता चला कि मृतका का नाम मीना कुशवाह है ! उसके पति बलबीर कुशवाह ने उसकी हत्या कर दी है ! पुलिस ने मौके पर मौजूद बच्चों और परिजनों के बयान लिए ! इनके बयानों के बाद पुलिस ने पड़ोसियों से भी पूछताछ की ! पुलिस ने बताया कि बलवीर कुशवाह को पत्नी मीना कुशवाह पर शक था ! उसे लगता था कि पत्नी के रवि जाटव नाम के युवक के साथ अवैध संबंध हैं ! क्योंकि, मीना और रवि घंटों मोबाइल पर बात किया करते थे ! यह बात बलवीर को अच्छी नहीं लगती थी ! वह उसे समझाता भी था कि हमारे बच्चे हो चुके हैं !इसलिए यह सब अच्छा नहीं लगता !
लेकिन, उसकी बात सुनने को पत्नी तैयार नहीं थी ! इस बार पर दोनों का रोज झगड़ा होता थl ! यह झगड़ा कई बार हाथापायी में बदल जाता था ! 20 फरवरी की रात करीब सवा आठ बजे बलवीर ने देखा कि मीना कामकाज छोड़कर कहीं चली गई है ! उसने देखा कि मीना फिर मोबाइल पर बात कर रही है ! इसके बाद उसका पारा चढ़ गया ! दोनों के बीच फिर झगड़ा होने लगा ! इस झगड़े के बीच बलवीर ने आपा खो दिया ! उसने मीना पर चाकू और डंडे से हमला कर दिया ! मीना छोड़ने की मिन्नते करती रही, लेकिन वह नहीं रुका ! उसके बाद बलवीर ने अपनी पत्नी के गले में बंधे हुए धागे से उसका गला भी घोंटा ! पत्नी की मौत का यकीन होते ही उसने एक बच्चे को उठाया और भाग गया, उसने दो बच्चों को घर पर ही छोड़ दिया !!