राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत,
उरई/जालौन। युगांडा से कांस्य पदक जीतकर लौटी स्वाति का स्वागत किया। जालौन के अमीटा निवासी स्वाति सिंह ने युगांडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन ओपन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक जीतकर शहर लौटी तो रेलवे स्टेशन पर समाज सेवियों व रेलवे कर्मचारियों ने उसका भव्य स्वागत किया गया। ज्ञात रहे कि साउथ अफ्रीका के युगांडा शहर में आयोजित एक से सात जुलाई को हुई अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन ओपन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतकर मान बढ़ाया है। इसमें छात्रा रुचि त्रिवेदी ने तीन स्वर्ण एवं जालौन निवासी स्वाति ने दो कांस्य पदक प्राप्त किए। इन खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक अर्जित किया। स्वाति सिंह गुरुवार को वापस लौटी। ज्ञात हो कि पिछले माह जब स्वाति को युगांडा दौरे पर जाने के लिए आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर जालौन डीएम से मदद की गुहार लगाई थी ,जिसमे डीएम एसपी जालौन ने खेल किट देकर मदद की थी। इसके बाद रमाकांत दोहरे वरिष्ट समाजसेवी की एक छोटी सी मुहिम से समाज के लोगों ने लगभग 70 हजार रुपए की आर्थिक मदद कर युगांडा के लिए भेजा था। जीतने के बाद जब स्वाति वापस लौटी तो दौरान रमाकांत दोहरे, दीपक जेई, रविंद्र चौधरी ,प्रदीप महतवानी,शैलेंद्र प्रताप ,रविंद्र गौतम,राहुल अलाईपुरा,मुन्नेश दोहरे, सामाजिक कार्यकर्त्ता अलीम सर, रामअवतार बीजापुर, अजय गौतम योगा महाराज, अमित कुमार दोहरे, विनोद कुमार गौतम,मानसिंह पत्रकार माधोगढ़, रेलवे कर्मचारी सहित सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया।