चंदौली l उत्तर प्रदेश के चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है l नगर के जायसवाल स्कूल के पीछे एक घर में भाई बहन का फंदे से लटकता शव मिला है देखने से लग रहा था कि दोनों ने एक साथ आत्महत्या कर ली है l घर के ऊपरी मंजिल के कमरे में राजू और गुड़िया का फंदे से लटकता शव मिला l पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है l दरअसल 40 वर्षीय गुड़िया गुप्ता और 45 वर्षीय राजू गुप्ता अपने भाई के साथ जायसवाल स्कूल के पीछे निजी मकान में रहते थे l माता-पिता की तकरीबन 8 वर्ष पहले मौत हो चुकी l राजू गुप्ता और उसके भाई की शादी नहीं हुई जबकि बहन गुड़िया की शादी के बाद तलाक भी हो चुका था सगे भाई-बहन ने कर ली आत्महत्याबता दें, मृतक का भाई नीचे ही रहता था लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं हो पाई l पुलिस की माने तो वह कुछ मंदबुद्धि का है l पुलिस के अनुसार गुड़िया और राजू ने गुरुवार को ही आत्महत्या कर ली थी l इन लोगों ने अपने पड़ोसी को इस बात की सूचना दी थी की वह शादी में जा रहे है और और फिर ऊपर वाले कमरे में जाकर एक साथ आत्महत्या कर ली l
पड़ोस के व्यक्ति ने दी सूचनापुलिस के बताया कि पड़ोस का कोई व्यक्ति आया था और ऊपर कमरे में गया तो दोनों का फंदे से लटकता शव देखकर सन्न रह गया l उसने पुलिस को सूचना दी जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया l मृतक तीन भाई थे l एक भाई जो मंद बुद्धि बताया जा रहा है वह नीचे कमरे में रहता है l पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे है घर से डिप्रेशन की कुछ दवाएं भी मिली है, नहीं मिला कोई सुसाइड नोटहालाकि मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भाई-बहन दोनों डिप्रेशन में थे l पुलिस का कहना है कि मामले के सभी एंगल पर जांच की जा रही है प्रारंभिक तौर पर यह मामला डिप्रेशन के कारण सुसाइड का ही लग रहा है फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है l शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है l