!! मोटरसाइकिल व कार में मामूली टक्कर......, कार सवार दबंगों ने बाइक सवार व उसके साथी को गिरा गिरा कर पीटा.......!!

Apr 20, 2024 - 14:41
 0  21
!! मोटरसाइकिल व कार में मामूली टक्कर......, कार सवार दबंगों ने बाइक सवार व उसके साथी को गिरा गिरा कर पीटा.......!!
कानपुर, *कार सवार दबंगों ने बाइक सवार व उसके साथी को गिरा गिरा कर पीटा* *घटनास्थल पर पहुंची 112 पुलिस चौकी प्रभारी बगाही कई सिपाही मौजूद रहे परंतु दबंगों को गिरफ्तार नहीं कर सके मात्र एक दबंग को पकड़ा* *दबंगो का शिकार पीटा गया युवक को भी पुलिस ने थाने में बैठा लिया* *जानकारी के अनुसार बाकर गंज चौराहा के पास मोटरसाइकिल व कार में मामूली टक्कर हो गई थी बाइक सवार दो लोगों को रोक कर पांच 6 कार सवार दबंगों ने दोनो युवकों को बुरी तरह लात घुसो से मारने पीटने लगे बुरी तरह बाइक सवार युवकों को पीटा गया मारपीट के बाद 112 नंबर पीआर बी गाड़ी के आने पर दबंग युवक इधर-उधर हट गए मौके पर बगाही चौकी इंचार्ज अपनी कुछ पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच गए बाइक सवार ने शिकायत किया जिस पर एक हमलावर को पड़कर पुलिस ले गई बाकी हमलावर दबंग कार में बैठकर चले गए* *पकड़े गए दबंग हमलावर के साथ पीटे गए बाइक सवार को भी पुलिस ने थाने में बैठाल लिया जबकि कुछ लोगों ने कहा कि बाइक सवार युवकों की कोई गलती नहीं थी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल*

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow