पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के तेवरों को देख कामकाजी वर्दी धारी उतरे सड़कों पर

Jan 9, 2024 - 17:12
 0  23
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के तेवरों को देख कामकाजी वर्दी धारी उतरे सड़कों पर
*कानपुर।* अप्रत्याशित रूप से कालपी रोड की तस्वीर देखकर लगता ही नहीं है कि चंद घंटे में बदल जाती है ऐसी तस्वीरें, फजलगंज थाना क्षेत्र मिल एरिया चौकी प्रभारी कमलेश राय इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी लोकेंद्र सिंह की मेहनत पर कांस्टेबल अनुराग सिरोही की दहाड़ रंग लाई।अतिक्रमणकारियों फुटपाथ एवं सड़कों से दहाड़ पर ही अतिक्रमण लेकर भागे। अवैध ऑटो लोडर स्टैंड पर खड़ी गाड़ियों, लग्जरी बसों से लेकर अन्य लावारिस वाहनों की बड़ी तादाद में चालान देर रात्रि तक पहले ही पियक्कड़ों के खिलाफ फजलगंज थाना पुलिस ने भी कई चरणों में चलाया था अभियान फजलगंज थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने लगाई सबसे मजबूत टीम मुआयने पर निकले तो देखा फजलगंज से विजयनगर तक दोनों छोरों की सड़कें फुटपाते चमाचम थी,पहले अतिक्रमण से पटे रहते थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow