सहारनपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण एवं वांछित वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा थानाध्यक्ष चिलकाना कपिल देव के कुशल नेतृत्व में थाना चिलकाना पुलिस टीम द्वारा आज एक वारंटी अभियुक्त प्रवेश उर्फ बुगला पुत्र स्व० पुरूषोतम निवासी ग्राम धोलाहेडी थाना चिलकाना जिला सहारनपुर को ग्राम धोलाहेडी से वाद सख्या 3163/23 धारा 13 जी एक्ट से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त शहबान पुत्र कुर्बान निवासी ग्राम दूधगढ थाना चिलकाना जिला सहारनपुर को ग्राम दूधगढ़ से वाद सख्या 4076/23 धारा 3/5/8 सी0एस0एक्ट से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त गालिब पुत्र स्व० वहीद निवासी ग्राम शाहपुरा दाऊद थाना चिलकाना जिला सहारनपुर को ग्राम शाहपुरा दाऊद से सी0एस0एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधिनियम से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त हारूण पुत्र हनीफ निवासी ग्राम तिडफवा थाना चिलकाना जिला सहारनपुर को ग्राम तिडफवा से गिरफ्तार किया गया। वारण्टी अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।