नहीं जी सकते सनम तुम्हारे बिना विवाहित युवती के प्रेमी ने उसके चौखट पर खाया जहर

May 12, 2024 - 18:50
 0  17
नहीं जी सकते सनम तुम्हारे बिना विवाहित युवती के प्रेमी ने उसके चौखट पर खाया जहर
फर्रुखाबाद- उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक शादीशुदा युवती के प्रेमी ने उसके चौखट पर विषाक्त पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया है बताते चलें की जैसे ही विषाक्त पदार्थ उसके शरीर के अंदर गया वह बेहोश होकर गिर पड़ा जिससे की अफरातफरी मच गई युवती के ससुराल वालों की जान हलक में अटक गई क्योंकि अगर उसे कुछ भी हो गया तो सब के ऊपर कार्रवाई की तलवार लटक जाएगी बताते चलें कि परिजनों के द्वारा आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया है हालांकि अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को लिखित सूचना भी भेजी|फतेहगढ़ के मोहल्ला निवासी युवती का विवाह शमसाबाद क्षेत्र के एक गांव में हुआ है सूत्रों के मुताबिक उसके दो बच्चे भी हैं 29 मार्च को जनपद हरदोई थाना संडीला के गांव ऊगरपुर निवासी पिंटू राठौर उसे अपने साथ भगाकर ले गया था मायके और ससुराल वालों के द्वारा इसके खिलाफ़ मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था|मुकदमे पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को राजस्थान के जयपुर से उसे बरामद किया था जिसके बाद युवती को परिजन अपने साथ लेकर आ गए थे शनिवार सुबह पिंटू युवती के घर युवती उस वक्त अपने मायके में थी और उसने अपने साथ लाई जहर की एक शीशी को पी लिया और वहीं जमीन पर गिरकर तड़पने लगा जब इस घटना की सूचना मिली तो आसपास मोहल्ले वालों की भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी मच गई|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar