शादी के पांच दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन के पति को उतारा मौत के घाट.......

Feb 21, 2024 - 19:50
 0  41
शादी के पांच दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन के पति को उतारा मौत के घाट.......
उत्तर प्रदेश के मऊ से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई, जहां शादी के पांच दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन ने पति को मौत के घाट उतार दिया ! इस हत्याकांड में युवती के प्रेमी और उसके दोस्त ने भी साथ दिया ! पुलिस ने इस मामले की 24 घंटे में ही खुलासा कर युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है ! बता दें कि युवती शादी ने खुश नहीं थी और इस वजह से उसने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया ! पांच दिन पहले हुई थी शादी - बता दें कि मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के उसरी विश्वनाथपुर के रहने वाले 24 वर्षीय लवकुश चौहान का शव रविवार को उसके घर से कुछ ही दूर स्थित पोखरी के पानी में उतराया हुआ मिला ! 13 फरवरी को ही उसकी शादी हुई थी ! घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ अपने बेटे की हत्या किए जाने की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई ! लव कुश चौहान की शादी आजमगढ़ जनपद के छतावार गांव में हुई थी !पूरी शादी हंसी हंसी-खुशी माहौल में संपन्न हुई और दूल्हे ने दुल्हन पायल को विदा कर अपने घर ले आया ! दोहरीघाट थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अमिला में स्थित लड़के के घर पर काफी भीड़भाड़ होने के कारण दोनों पति-पत्नी दोहरीघाट थाना क्षेत्र के उसरी विश्वनाथपुर में बने अपने नए मकान में दो दिन के लिए रहने आए थे ! शनिवार की रात में कुछ लोग लवकुश को बुलाकर अपने साथ ले गए लेकिन वह सुबह तक घर नहीं लौटा ! इसके बाद उसकी नवविवाहित पत्नी पायल ने खुद फोन करके अपने सास-ससुर को इस बारे में सूचना दी ! परिजन घटना की सूचना पाते ही वहां पहुंचे और उन्होंने खोज बीन शुरू की ! जिसके बाद घर से कुछ ही दूरी पर स्थित पोखरी में उसका तैरता हुआ शव मिला ! घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम को भेज कर पूरे मामले की जांच कराई ! मृतक के परिजनों के तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow