धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता संग्राम की नायिका का जन्म दिवस

Nov 19, 2024 - 21:33
 0  5
धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता संग्राम की नायिका का जन्म दिवस
जालौन। बुंदेलखंड की पहचान व स्वतंत्रता संग्राम की नायिका महारानी लक्ष्मीबाई का जन्म दिवस नगर म उत्साह के साथ मनाया गया। महारानी के 196वें जन्म दिवस पर महारानी लक्ष्मी बाई पार्क में पहुंचकर समाजसेवियों ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और देशवासियों के प्रति उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया। बौद्धिक काउंसिल ग्रुप के अध्यक्ष वाचस्पति मिश्रा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम नायिका झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई ने 31 वर्ष की आयु में ही देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। यह उनकी सच्ची देश भक्ति का उदाहरण है। उनके देश प्रेम व समर्पण से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदुम्न दीक्षित ने कहा कि उनका जन्म दिन 19 नवंबर व बलिदान दिवस हर साल 18 जून को मनाया जाता है। रानी लक्ष्मीबाई वर्ष 1858 में ग्वालियर में अंग्रेजों से युद्ध करते हुए बलिदान हो गई थीं। उनके बलिदान को सिर्फ याद करने भर से ही काम नहीं चलेगा। उनका बलिदान हमें देश के लिए मर-मिटने की प्रेरणा देता और देश भक्ति की भावना को जगाता है। नगर में भैरवजी मंदिर के पास स्थित महारानी लक्ष्मीबाई पार्क में समाजसेवियों व विभिन्न दलों के नेताओं ने पहुंच कर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और उनसे जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। इस मौके पर बौद्धिक काउंसिल ग्रुप के सचिव कैलाशचंद्र पाटकार, अवधेश सोनी, शौकीन राइन, मोहम्मद मुकीम, भूरे, अवधेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow