**उज्जैन: जमीन हड़पना चाहता था जेठ, पति पीटता था......पति और जेठ की पिस्टल से गोली मारकर हत्या; फिर थाने में सरेंडर **.........

Jan 2, 2024 - 13:38
 0  49
स्नेहलता रायपुरिया...... मध्य प्रदेश: उज्जैन के बड़नगर मार्ग स्थित इंगोरिया गॉव में जमीन और परिवाहिक विवाद में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने सोमवार को अपने पति और जेठ की गोली मारकर हत्या कर दी l हत्या के बाद वह हाथ में पिस्टल लेकर गॉव के थाने पहुची, और यह कहते हुए सरेंडर किया पति और जेठ को लुढ़काकर आई हु, दोनों की लाश उठवा दो l सविता, पति राधेश्याम कुमारिया(45) ने सोमवार सुबह 9:30 बजे इस घटना को अंजाम दिया l सबसे पहले जेठ धीरज उर्फ दिनेश कुमारिया(52) को घर स्थित पेड़ पर जल चढ़ाते हुए और पूजन करते समय सिर पर पिस्टल अड़ाकर गोली मारी, दो फायर किये l इसके बाद पलंग पर लेटे पति पर भी दो गोली दाग दी l आरोपी महिला ने मदद को दौड़े पुत्र नीलेश और पत्नी संगीता पर भी फायर किये l दोनों ने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई l "यह था पूरा विवाद".............. सविता का कहना है कि फोरलेन पर 5 करोड़ रुपए की जमीन जेठ हतियाने चाहता था, वह पति को नशा कराता था, और बहकावे में आकर पति उसे आए दिन पीटता था l सोमवार सुबह 5 बजे से भी पति उसे अपशब्द कह रहा था l इस पर सविता ने बिस्तर के नीचे से पति की पिस्टल निकाली और दोनों को गोली मार दी !!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow