लखनऊ : 7 IPS अफसरों के ट्रांसफर...
यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई दिग्गज ढेर.
कानपुर के विवादित CP आरके स्वर्णकार हटाए गए.
स्वर्णकार पर भ्रष्टाचार व जनता से बदसलूकी के आरोप.
अखिल कुमार कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए.
लंबे समय बाद डीके ठाकुर की वापसी, एडीजी जोन मेरठ बने.
मेरठ जोन के विवादित एडीजी सभरवाल हटाए गए.
सभरवाल हुए लाइन हाजिर, मुरादाबाद पीटीसी भेजे गए.
एडीजी सभरवाल को था गुमान "मुझे कोई नहीं हटा सकता".
केएस प्रताप कुमार गोरखपुर जोन के एडीजी बने.
अशोक कुमार सिंह पुलिस भर्ती बोर्ड के मुखिया बने.
सुजीत पांडे की मुख्य धारा में वापसी, पीएसी के एडीजी बने.
सरकार की फजीहत कराने वाले आरके स्वर्णकार पीटीसी सीतापुर भेजा गया।