नए नवेले भाजपा विधायक ने एसडीएम को दी धमकी

Dec 23, 2023 - 23:26
 0  46
नए नवेले भाजपा विधायक ने एसडीएम को दी धमकी
राजस्थान(भीलवाड़ा) । विधायक लालाराम बेरवा ने बनेड़ा एसडीएम नेहा छीपा को चेतावनी देते हुए कहा है कि जनता ने हमें जनता के काम के लिए चुनकर भेजा है, जनता की सुनवाई होनी चाहिए। अब सरकार बदल गई है तो अपने काम में भी बदलाव लाएं, नहीं तो आपकी नई-नई नौकरी है, तकलीफ हो जाएगी। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा सीट से विधायक लालाराम बैरवा ने संकल्प यात्रा शिविर में बनेड़ा एसडीएम की कार्यप्रणाली को लेकर उनको धमकाया। इसका विडियो वायरल हो रहा है। रायला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप में मुख्य अतिथि के तौर पर आए विधाकक बैरवा ने उपखंड अधिकारी को अवैध कोयला भट्टियों के खिलाफ कार्रवाई करने निर्देश दिए। इस दौरान अचानक उन्होंने एसडीएम को कारवाई करने को लेकर खरी-खरी सुना दीं। विधायक लालाराम और एसडीएम नेहा छीपा की बहस का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें विधायक एसडीएम से कहते दिख रहे हैं कि आपकी नई-नई नौकरी है, तकलीफ हो जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow