आठ सूत्रीय मांगों को लेकर रोजगार सेवकों के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री को सौंपा मांगपत्र

Dec 17, 2023 - 09:41
 0  18
आठ सूत्रीय मांगों को लेकर रोजगार सेवकों के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री को सौंपा मांगपत्र
सिद्धार्थनगर । जिले में आठ सूत्रीय मांग को लेकर रोजगार सेवकों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी से उनके पैतृक आवास पर मुलाकात की और मांगपत्र को सौंपते हुए उनके मांगों को सरकार के समक्ष रखने की सिफारिश की। बकाया मानदेय भुगतान सहित जाब चार्ट में अतिरिक्त कार्य जोड़ने, एच आर पालिसी लागू करने, नियमित कर राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने व ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण देने आदि। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे रोजगार सेवकों को आश्वसन देते सतीश द्विवेदी ने उनके मांगों तर्कसंगत बताते सरकार के समक्ष रखने की बात कही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow