निजी अस्पताल में चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने के लगे गंभीर आरोप
सम्भल । जनपद संभल में अवैध तरह से सैकड़ों की संख्या में अस्पताल संचालित है,लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा उनपर समय-समय पर अभियान चलाकर छापेमारी कर उन्हें सील भी किया जाता है,लेकिन फिर भी वह न जाने किसके इशारे पर दुबारा से अस्पताल संचालकों द्वारा नाम बदलकर संचालित किए जा रहे हैं, जिसके आगे स्वास्थ्य विभाग नतमस्तक है।ऐसा ही मामला बहजोई कस्बा में स्थित लज्जावती नर्सिंग होम का सामने आया है, बताया जा रहा कि इस अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कई बार सील करके बहजोई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है,इसके पश्चात डॉ रीना राघव ने न जाने किसके इशारे पर अस्पताल को कई महीनो से संचालित कर रखा है,जहां पर डॉ रीना राघव ने अपने अस्पताल में दो माह की गर्भवती महिला को भर्ती करके उसकी कोख में पल रहे नवजात बच्चे को उसकी मां की जान का खतरा बता कर गिरा दिया,वहीं पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ रीना राघव द्वारा बताया गया कि पेट में गांठ है,जिसकी वजह से DNC करना पड़ेगा और नही कराया तो जान को खतरा बन सकता है,और बिना किसी जांच के DNC करते समय पीड़िता की बच्चे दानी की आंत फाड़ दी, जिससे पीड़ित महिला के शरीर में इन्फेक्शन फैल गया जिससे और जायदा हालत बिगड़ गई,हालत गंभीर होने पर अस्पताल संचालक ने हाथ खड़े कर दिए, और अन्य कहीं ले जाने को कह कर अस्पताल से बाहर कर दिया, वहीं पीड़िता के पति ने आनन- फानन में मुरादाबाद हायर सेंटर में ले जाकर भर्ती करा दिया, वहीं पीड़िता के पति ने अस्पताल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है, इसके साथ ही संबंधित नोडल अधिकारी पर भी हम साज होने का आरोप लगाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है,कि अन्य किसी अधिकारी से आरोपी अस्पताल व अस्पताल संचालक की जांच कर सक्त कार्रवाई करने की मांग की है,
What's Your Reaction?