सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। वार्षिक पेंशनर दिवस समारोह में जनपद के सभी पेंशनरों को जिलाधिकारी ने संबोधित किया और सबसे अधिक उम्र के पेंशनरों को जिलाधिकारी ने सम्मानित भी किया।
आपको बता दें की 9 वें पेंशनर दिवस पर जनपद जालौन के कलेक्ट्रेट परिसर में एक आयोजन किया गया जिसमे जनपद के सभी पेंशनर सामिल हुए । जहां कुछ पेंशनरों ने अपनी समस्याएं भी रखीं । और उनके निस्तारण के लिए जिलाधिकारी से आग्रह भी किया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने 100 वर्ष से अधिक उम्र की महिला पेंशनर को सम्मानित किया ।
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय ने पेंशनरों को संबोधित करते हुए कहा कि पेंशनरों से सभी अधिकारियों को सीखने की जरूरत है। क्योंकि हर अधिकारी को एक दिन रिटायर्ड होना है । इस लिए पेंशनरों को आने वाली समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाए।