बुंदेलखंड में पहली ग्राम पंचायत बनी हाईटेक; 18 स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे

Jan 28, 2024 - 12:49
 0  29
बुंदेलखंड में पहली ग्राम पंचायत बनी हाईटेक; 18 स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे
मध्य प्रदेश ! टीकमगढ़ ! ग्राम पंचायत चंद्रपुरा में पंचायत की ओर से नई पहल शुरू की गई । यहां गांव के प्रमुख चौराहों और रास्तों पर कुल 18 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं । सभी सीसीटीवी कैमरों की कनेक्टिविटी मोबाइल फोन पर की गई है । बतायl जा रहा है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नशाखोरी सहित अपराध तेजी से बढ़ रहा है । ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बल्देवगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत चंद्रपुरा में पंचायत की ओर से नई पहल शुरू की गई हैb। पंचायत सरपंच श्रीमती विदेह पाठक ने बताया कि गांव में महिला सुरक्षा और नशाखोरी की वारदातों को रोकने के लिए पूरे गांव को सीसीटीवी कैमरे की नजर में रखा गया है । सरपंच प्रतिनिधि संजीव पाठक ने बताया कि गांव में लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरे वायरलेस सिस्टम से लगाए गए हैं । प्रत्येक में दो कैमरे लगे हैं । यानी 18 सीसीटीवी कैमरों से 36 एंगल कवर हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी सीसीटीवी कैमरों की कनेक्टिविटी मोबाइल फोन पर की गई है। ताकि घर बैठे गांव में आने जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा सके। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की कनेक्टिविटी को थाने से भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। गांव के रामचरण ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लग जाने से गांव में अपराध घटेंगे। इसके अलावा नशा करने वालों पर भी अंकुश लगेगा। सीसीटीवी कैमरे लग जाने से गांव में सुरक्षा का माहौल हो गया है। इसके पहले ग्राम पंचायत चंद्रपुरा में अंडरग्राउंड सीवेज सिस्टम तैयार किया गया। गांव की सभी खुली नालियों को अंडर ग्राउंड बनाकर ऊपर से ढंक दिया गया है। सीवेज सिस्टम के पूरे पानी को गांव के अंत में चेंबर बनाकर छोड़ा जा रहा है। जिस गांव साफ और स्वच्छ दिखने लगा है। लोगों को खुली नालियों से छुटकारा मिला है। सरपंच पति संजीव पाठक ने बताया कि पंचायत में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए फिलहाल कोई अलग से बजट नहीं है। न ही शासन की ओर से इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं, लेकिन गांव के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए 2 लाख रुपए की लागत से 18 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत के खाते में जो राशि है, उसके ब्याज से सीसीटीवी कैमरे लगाए गया है !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow