कानपुर जाने वाली सभी सीमाओं को किया गया सील, 36 बैरियर व 119 पिकेट प्वाइंटों से रखी जा रही है नजर.........

May 13, 2024 - 13:33
 0  18
कानपुर जाने वाली सभी सीमाओं को किया गया सील, 36 बैरियर व 119 पिकेट प्वाइंटों से रखी जा रही है नजर.........
कानपुर। लोकसभा चुनाव में मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो गया। जनपद की सीमाएं सील कर दी गई हैं। बाहर से आने वाले हर वाहन को चेकिंग के बाद जनपद में आने दिया जा रहा है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। कमिश्नरेट पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद की सीमाओं पर 36 बैरियर लगाए हैं। इनमें से बिल्हौर व घाटमपुर में 10-10, बिठूर में 11, महाराजपुर व छावनी में दो-दो और कल्याणपुर में एक बैरियर प्वाइंट है। यहां पर 24 घंटे पुलिस बल मौजूद है, जो हर आने जाने वाले नजर रख रहा है। इसके अलावा 119 पिकेट प्वाइंट भी बनाए गए हैं। 75 पिकेट प्वाइंट कानपुर नगर, 41 अकबरपुर और तीन मिश्रिख लोकसभा सीट के बिल्हौर क्षेत्र में हैं। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि चुनाव प्रचार बंद होने के साथ ही जनपद की सीमाएं सील कर दी गई हैं। अब शहर की सीमा में प्रवेश करने वाले हर वाहन को चेकिंग के बाद ही अंदर आने दिया जा रहा है। आने वालों की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है। इन स्थानों पर हैं बैरियर - पांडु नदी पुल कस्बा ककवन, पांडु नदी पुल विषधन, ऐमा नहर पुल, मद्दू पुल, गंगापुल नानामऊ गंगापुर, पलिया, सिधौली, खेरेश्वर मंदिर गंगापुल, शिवली मोड़, नया गंगापुल, टिकरा शिवली रोड, किसान नगर, शिवली कल्याणपुर रोड रैकेपुर चौराहे के पास, ग्राम खानपुर के सामने माऊपुर रोड, धरमगंदपुर भाऊपुर ग्राम बिरवाही के सामने मंदिर के पास, तेराजोड़ बिनौ रिंद नदी के पुल पर, असैनिया, पसियापुर बंबा, सपई बैरियर, गंगा बैराज पुल, चौकी गंगा बैराज, नया गंगा पुल चौकी गंगाघाट, जाजमऊ गंगापुल, छिवली नदी एएमजी कालेज पुरवामीर, हृदय खेड़ा फतेहपुर बार्डर, सहवाजपुर चौकी नेयवेली, आगापुर गजनेर रोड, कुआं खेड़ा चौकी, सवाईपुर चौकी कुरियां, दुर्गा मोड़ चौकी नेयवेली, शाखा जनबारा, मनकीपुल, अकबरपुर झबईया, ग्राम गिरसी नहर पुल, दहेली मोड़, रेऊना l पहली बार कानपुर को मिलेगा हेलीकॉप्टर - लोकसभा चुनाव के मतदान में पहली बार कानपुर को हेलीकॉप्टर दिया गया है। आपातकाल की स्थिति में इसका प्रयोग किया जाएगा। इस बार राज्य सरकार हर चरण में किसी एक जनपद में हेलीकॉप्टर खड़ा कर रही है, ताकि कहीं पर किसी आपात स्थिति में उसका प्रयोग किया जा सके। हेलीकाप्टर को पुलिस लाइन में खड़ा किया जाएगा। इससे पहले बरेली, गाजियाबाद और मुरादाबाद में हेलीकॉप्टर खड़े किए जा चुके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow