राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत,
भिंड l मध्यप्रदेश l राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर तथा माननीय राजीव कुमार अयाची, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के आदेशानुसार एवं हिमांशु कौशल जिला न्यायाधीश/सचिव महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के मार्गदर्शन में आज दिनांक 16.07.2024 को पी.एम.श्री. शा.मा. विद्यालय, एस.ए.एफ. बटालियन जिला भिंड में नालसा द्वारा संचालित योजना एवं अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों के मूल अधिकारों एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2010 के आलोक में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित सुश्री अनुभूति गुप्ता, जेएमएफसी भिण्ड ने नालसा द्वारा संचालित योजनाओं के बारें में एवं बच्चों के मूल अधिकारों एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2010 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे किसी भी देश की सर्वोच्च संपत्ति है वे संभावित मानव संसाधन है एवं 06 से 14 साल की उम्र के हरेक बच्चे को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार है एवं इसके अतिरिक्त उन्होंने बच्चों को गुड टच एवं बेड टच के बारें में विस्तारपूर्वक समझाया एवं उनके साथ किसी भी प्रकार की ऐसी घटना होने पर तुरंत अपने अध्यापक एवं अपने परिवारजन को उसके बारें में अवगत कराने हेतु भी समझाया गया। इसके साथ ही सभी बच्चों को चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 के संबंध में भी जानकारी दी। निःशुल्क विधिक सहायता योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि बच्चें नियमानुसार निःशुल्क विधिक सहायता हेतु पात्र है जिसका लाभ वे स्वंय या अपने अभिभावक के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में उपस्थित होकर/पत्र के माध्यम से या टोल फ्री नंबर 15100 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। उक्त अवसर पर स्कूल के प्राचार्य अरविंद सिंह तोमर, कल्पना भदौरिया एवं स्कूल का समस्त स्टाॅफ, बच्चे तथा मनोज श्रीवास भिण्ड उपस्थित रहें।
आने वाली पीढ़ियों के लिए वृक्षारोपण अत्यंत महत्वपूर्ण है-
इसी क्रम में उक्त शिविर आयोजन पश्चात् पंच-ज अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें न्यायाधीश महोदय एवं विद्यालय के स्टाॅफ द्वारा पौधारोपण किया गया एवं बच्चों को वृक्षारोपण किए जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं पौधों का हमारे जीवन को स्वच्छ बनाने में क्या महत्व है इस बारें में भी विस्तृत रूप से जानकारी प्रदाय की गई।