आगरा जॉन की एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Dec 13, 2023 - 22:26
 0  23
आगरा जॉन की एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कासगंज । जनपद मे आगरा जोन की एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने जिले के पत्रकारो के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेस की,प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान एडीजी ने कासगंज जिले के साथ साथ आगरा जोन की क़ानून व्यवस्था के बारे पत्रकारो को जानकारी दी,ओर कहा की पूरे आगरा जोन मे मिशन जाग्रति जागरूकता अभियान के बाद से अपराधों ओर झूठे मुक़ददों मे काफी कमी आई है,ओर कासगंज जिले के 16 मुख्य चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है,जिले मे,जिसका कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, आपको बतादे आगरा जोन की एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ कासगंज जिले मे दो दिनों के लिए दौरे पर आई है,ओर आज एडीजी ने कासगंज जिले के पत्रकारो के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की,ओर कासगंज जिले के साथ साथ आगरा जोन की कानून व्यवस्था के बारे मे जानकारी दी,एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने कहा कि आगरा जोन के हर जिले मे एक सायवर थाना खोला जाएगा,ओर हर थाने मे एक सायवर सेल होगा । जिसकी प्रक्रिया पुरी करली गई है,एक हफ्ते मे सभी थानो मे सायवर सेलखुल जाएगी।,ओर मुक़ददमो कि विवेचना के लिए विवेचको के लिए एकप्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है,जो तीन कड़ियों मे है,,ओर तीनो कड़ियों का प्रशिक्षण लेने के बाद विवेचक 100 परसेंट प्रशिक्षित हो गये है,ओर जाग्रती अभियान मे झूठे मुक़ददमे को लेकर जागरूकता चल रही है,झूठे मुक़ददमो मे भारी गिरावट आई है,ओर यह अभियान जोन के 7 जनपदो मे शुरु किया गया है,।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow