नहाते समय बंधी में डूबने से मामी-भांजी की हुई मौत

Dec 13, 2023 - 22:18
 0  26
नहाते समय बंधी में डूबने से मामी-भांजी की हुई मौत
सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र के तिरकटवा मुनगाडीह गांव में बंधी में नहाने गए मामी-भांजी की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रिंकू देवी (22) पत्नी श्रीराम निवासी तिरकटवा मुनगाडीह अपनी भांजी खुशी (7) पुत्री राम प्रताप निवासी फूलीडूमर छत्तीसगढ़ के साथ घर से सौ मीटर दूर तिरकटवा बंधी में नहाने गई थी। नहाते समय खुशी गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। भांजी को डूबते देख मामी रिंकू बचाने के लिए कूद पड़ी।उसे पकड़ कर बचाने लगी तबी रिंकू की साड़ी पानी में एक पत्थर में फंस गई और वह भी डूब गई। काफी देर बाद जब वह नहाकर घर नहीं लौटी तो परिजनों ने बंधी पर जाकर देखा तो कपड़ा बाहर था और वह लोग नहीं थी। बंधी में कपड़ा देख लोग अंदर जाकर देखा तो मामी-भांजी दोनों की डूबने से मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही बभनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow