पुलिस से मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी पशु तस्कर घायल, साथी फरार
सोनभद्र। दुद्दी कोतवाली क्षेत्र के हाथीनाला-दुद्धी मार्ग पर रजखड़ घाटी में रविवार की सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनामी पशु तस्कर को गिरफ्तार किया। उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस की फायरिंग में उसे पैर में गोली लगी है। उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को सीएचसी में प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पिपरी सीओ आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि रविवार की सुबह दुद्धी, विंढमगंज थाने की पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम रजखड़ घाटी में मौजूद होकर तलाशी कर रही थी। इसी दौरान हाथीनाला की तरफ से दो बाइक सवार आते दिखे। पुलिस टीम पर नजर पड़ते ही दोनों बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बाइक सवार ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेरेबंदी कर जवाबी फायरिंग की तो बाइक सवार फिसलकर गिर पड़े। एक बदमाश के पैर में गोली, जबकि दूसरा जंगल के रास्ते फरार हो गया। पूछताछ में घायल बदमाश की पहचान झारखंड के गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र निवासी मिल्लत अंसारी के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। उसने फरार साथी का नाम रंका थाना क्षेत्र के ही खापरो गांव निवासी अयूब अंसारी बताया। सीओ ने बताया कि घायल मिल्लत शातिर पशु तस्कर है। उस पर वाराणसी, सोनभद्र और झारखंड में नौ मुकदमे दर्ज है। विंढमगंज थाना पुलिस की ओर से उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित है। वह अपने अधिवक्ता से मिलकर प्रयागराज से लौट रहा था। घायल बदमाश को सीएचसी दुद्धी में प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत खतरे से बाहर है। उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में दुद्धी कोतवाली प्रभारी नागेश सिंह रघुवंशी, विंढमगंज एसओ श्याम बिहारी, एसओजी प्रभारी संजीव कुमार, दुद्धी के एसआई आशीष पटेल आदि शामिल रहे।
What's Your Reaction?