सेल्फी लेने की कोशिश में किशोर समेत दो नदी में दो डूबे, तलाश जारी

Dec 12, 2023 - 13:12
 0  25
सेल्फी लेने की कोशिश में किशोर समेत दो नदी में दो डूबे, तलाश जारी

सोनभद्र। ओबरा में तैनात पुलिसकर्मी का भतीजा अंकित कुमार (16) पुत्र अशोक कुमार और ओबरा थाने में तैनात दीवान का भाई सुरेश मौर्य (25) पुत्र बेनी प्रसाद मौर्य एवं आशुतोष कुशवाहा (29) पुत्र विद्याधर कुशवाहा रविवार की सुबह रेणू नदी किनारे घूमने गए थे। इसी दौरान तीनों नए पुल के नीचे पानी में उतरकर सेल्फी लेने लगे।

सुबह करीब 11 बजे रेणू नदी पर बने नए पुल के नीचे सेल्फी लेते समय किशोर सहित दो गहरे पानी में डूब गए। दोनों ओबरा में तैनात पुलिसकर्मियों के परिजन बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही सीओ ओबरा चारु द्विवेदी और प्रभारी निरीक्षक ओबरा देवीवर शुक्ला मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंच गए। डूबे दोनों की तलाश के लिए चोपन से गोताखोर बुलाये गए हैं।

सीओ कार्यालय ओबरा में तैनात पुलिसकर्मी का भतीजा अंकित कुमार (16) पुत्र अशोक कुमार और ओबरा थाने में तैनात दीवान का भाई सुरेश मौर्य (25) पुत्र बेनी प्रसाद मौर्य एवं आशुतोष कुशवाहा (29) पुत्र विद्याधर कुशवाहा रविवार की सुबह रेणू नदी किनारे घूमने गए थे। इसी दौरान तीनों नए पुल के नीचे पानी में उतरकर सेल्फी लेने लगे। सेल्फी लेने के दौरान अंकित अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूबने लगा। इसी दौरान उसे बचाने के लिए सुरेश भी गहरे पानी में चला गया जिससे दोनों डूब गए। वहीं आशुतोष ने दोनों को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। दोपहर बाद तक गोताखोर दोनों की तलाश में जुटे थे। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow