गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहा वाहन पासर गिरफ्तार
सोनभद्र। जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चोपन थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोपन थाना क्षेत्र के टेलगुड़वा के समीप घेराबंदी फोर्स के साथ थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने धारा- 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम में वांछित अभियुक्त सौरभ सोनी उर्फ झारखण्डी उर्फ सन्नी पुत्र विजय सोनी, निवासी नगर उटारी, थाना नगर उटारी, जनपद गढ़वा, (झारखण्ड) को गिरफ्तार कर लिया। सीओ राहुल पांडेय ने बताया पकड़ा गया आरोपी बालू1गिट्टी लदे वाहनों को पास कराने का कार्य करता था । आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्यवाही की गई ।
What's Your Reaction?