जागरूकता के माध्यम से सर्पदंश से होने वाली जनहानि में लाएं कमी, एडीएम

Dec 12, 2023 - 11:46
 0  28
जागरूकता के माध्यम से सर्पदंश से होने वाली जनहानि में लाएं कमी, एडीएम

सोनभद्र। कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में सोमवार को
अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा की अध्यक्षता में सर्पदंश से होने वाली जनहानि व पशुहानि की घटनाओं में कमी लाने हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। एडीएम ने कहा कि विगत वर्षो में सर्पदंश से व्यापक मात्रा में जनहानि व पशुहानि की घटनायें हुई है। प्रदेश में सर्वधिक प्रभावित तीन जनपद में सोनभद्र, बाराबंकी व गाजीपुर शामिल हैं।  उन्होनें कहा कि‘ सर्प द्वारा काटे गये स्थान को तुरन्त साबुन पानी से धोयें, दाॅत की निशान को जाॅच करें कही जहरीले सर्प के काटने दो दन्त के निशान तो नहीं है, साॅप द्वारा काटे गये जगह को स्थिर रखें, काटे हुये अंग को हृदय के लेबल से नीचे रखें, सर्पदंश वाले अंग को फिक्स करें, बैन्डेज घाव पर और उसके ऊपर लगायें, घायल व्यक्ति को संतावना दे, घबराहट से हृदय गति तेज चलने से रक्त संचरण तेज हो जायेगा और जहर सारे शरीर में फैल जायेगा। जहरीले सर्प ने काटा हो तो एन्टी वेनोमा स्नैक्स ए0बी0एस0 का इन्जेक्सन डाॅक्टर से लगवाये।  जिला सूचना अधिकारी विनय सिंन्ह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow