बकेवर में पुट्टी लदा ट्राला बेकाबू होकर 15 फीट नीचे सर्विस रोड पर जा गिरा........ हादसे में चालक व एक सवारी घायल..........

Apr 14, 2024 - 21:41
 0  26
बकेवर में पुट्टी लदा ट्राला बेकाबू होकर 15 फीट नीचे सर्विस रोड पर जा गिरा........ हादसे में चालक व एक सवारी घायल..........
आगरा-कानपुर हाईवे पर इटावा की तरफ से आ रहा ट्राला शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 भरथना ओवरब्रिज पर अनियंत्रित हो गया और स्ट्रीट लाइट के पोल को तोड़ता हुआ करीब 15 फीट नीचे गिर गया। चालक भगवान सिंह निवासी माचारी थाना राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान व सवारी पवन कुमार निवासी नया पुरवा सुजानपुर के पास थाना बेला जिला औरैया केबिन में फंस गए। ट्राला गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से ट्राला में फंसे घायलों को निकालकर महेवा सीएचसी भिजवाया। एसडीएम भरथना सुशांत श्रीवास्तव, सीओ भरथना अतुल प्रधान भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्रेन से ट्राला को सड़क से हटवाया। करीब एक घंटे तक राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow