भिंड में रंजिशन युवक को गोली मारी, गंभीर हालत में ग्वालियर रेफरll

May 7, 2024 - 11:55
May 7, 2024 - 14:34
 0  61
भिंड में रंजिशन युवक को गोली मारी, गंभीर हालत में ग्वालियर रेफरll

भिंड l भिंड में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने एक युवक को मंगलवार सुबह गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां से उसकी हालत को देखते हुए ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक थाना देहात क्षेत्र में रहने वाले 22 वर्षीय राघवेंद्र पुत्र महेंद्र शिवहरे सुबह पौने आठ बजे अपने घर के सामने खड़ा था। तभी कुछ लोग आए और उस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में राघवेंद्र को गाली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत स्वजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिला अस्पताल में युवक की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रैफर किया गया है। गोली मारने के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow